Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को दी गीदड़ भभकी, बोला- ये डैम हमारे होंगे

लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को दी गीदड़ भभकी, बोला- ये डैम हमारे होंगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर( Jammu and Kashmir) के पहलगाम में अप्रैल के महीने में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच मई में हुई जंग में पाकिस्तान कि शिकस्त हुई। इसी बीच हमले का मास्टरमाइंड लश्कर और डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कासुरी (Lashkar and Deputy Chief Saifullah Kasuri) ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है। आतंकी की गीदड़भभकी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

पढ़ें :- एक बार फिर शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान, उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने माना भारत के ड्रोन ने मिलिट्री इंस्टॉलेशन का पहुंचाया था नुकसान

लश्कर के डिप्टी चीफ ने कहा कि भारत सरकार कान खोलकर सुन ले और अपने जालिम समाज को भी सुना दे कि वह वक्त आने वाला है जब इंशाअल्लाह ये दरिया भी हमारे होंगे, इनके डैम भी हमारे होंगे, यह सारा जम्मू-कश्मीर हमारा होगा। डिप्टी चीफ आगे कहता है कि तुम जो कुछ भी आज हरकते कर रहे हो, इंशाअल्लाह उसका एक-एक खामियाजा तुम्हें भुगतना होगा। जो कुछ आज हो रहा है, उसका बदला लिया जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। हम अपनी जान पर खेल जाएंगे और अपने वतन-ए-अज़ीज़ के इंच-इंच, जर्रे-जर्रे का तहफ़्फ़ुज़ और दिफ़ा करेंगे।

पढ़ें :- शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद बोले- 'मां की जान बचाने के लिए मोदी सरकार का हूं आभारी', भारत बांग्लादेश को कभी नहीं सौंपेगा

इन धमकियों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और इस तरह के आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए सभी संभावित उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ भारत की आवाज़ और कड़ी होती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की इस तरह की घटित घटना को भविष्य में रोका जा सके।

जानें कौन है सैफुल्लाह कासुरी?

सैफुल्लाह कासुरी (Saifullah Kasuri) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का कहने वाला है और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है। वह आतंकी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। उसकी उम्र क़रीब 40 से 45 साल बताई जाती है और वह 20-25 सालों से आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। सैफुल्लाह समय-समय पर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलता रहता है। वह पाकिस्तानी सेना और आईएसआई (ISI) के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेता है। सैफुल्लाह का सुरक्षा घेरा बेहद ही मज़बूत है, उसके चारों ओर हमेशा मॉर्डन टेक्नोलॉजी के हथियार लेकर आतंकी खड़े रहते हैं।

Advertisement