Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lemon rice recipe: लंच या डिनर में ट्राई करें फेमस साउथ इंडियन डिश, लेमन राइस की रेसिपी

Lemon rice recipe: लंच या डिनर में ट्राई करें फेमस साउथ इंडियन डिश, लेमन राइस की रेसिपी

Lemon rice recipe: साउथ इंडिशन डिश अधिकतर लोगो को खूब पसंद आती है। इडली, डोसा और सांभर बड़ा को लोग नाश्ते से लेकर लंच तक में शौक से खाना पसंद करते है। अगर आप साउथ इंडियन रेसिपी के शौंकीन है तो आज खास आपके लिए लेमन राइस की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

लेमन राइस (Lemon Rice) बनाने के लिए सामग्री:

पके हुए चावल – 1 कप

नींबू का रस – 1-2 बड़े चम्मच

राई, उड़द दाल, चना दाल – 1-1 छोटा चम्मच

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

हरी मिर्च, करी पत्ता

हल्दी – 1/4 छोटा चम्मच

मूंगफली (optional)

नमक स्वादानुसार

लेमन राइस (Lemon Rice) बनाने का तरीका

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

तेल गरम करें, राई, उड़द दाल, चना दाल का तड़का लगाएं।

हरी मिर्च, करी पत्ता और मूंगफली डालें।

हल्दी डालें और तुरंत चावल डालकर मिला दें।

गैस बंद करें और ऊपर से नींबू रस डालें।

अच्छी तरह मिक्स करें और परोसें।

पढ़ें :- राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज पर नियम तोड़ने पर Supreme Court ने लगाया 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना
Advertisement