राजस्थान। उदयपुर में तेंदुएं के आतंक से दहशत का माहौल हैं। यहां के गोगुंदा थाना क्षेत्र में आदमखोर तेदुएं ने मंदिर की पुजारी को अपना निवाला बना लिया। पंद्रह दिनों में अब तक छह लोगो की मौत हुई है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी समेत चार राज्यों को लगाई फटकार, 5 दिसंबर को अदालत में किया तलब,कहा- आप चाहते हैं सरकार हम चलाएं
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के राठोडों का गुडा में पिछली रात मंदिर में सो रहे पुजारी विष्णु महाराज को दबोच कर जंगल में ले गया। घटना की सूचना लोगो को सुबह मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने पुजारी की तलाश शुरु की। मंदिर से करीब तीन सौ मीटर दूर जंगल में उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा सामुदायिक चिकित्सालय के शवगृह में रखा गया है।आपको बता दें कि 18 सितंबर को मवेशी चराने गई किशोरी कमला को सबसे पहले तेदुएं ने अपना शिकार बनाया था। इसके बाद आदमखोर तेंदुआ ने कल रविवार की रात पुजारी को अपना छठा शिकार बनाया।
वन विभाग द्वारा पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।