Lucknow News:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंसल इलाके में भाजपा नेता संजय सेठ (BJP leader Sanjay Seth) के बेटे बहु के साथ लूट का प्रयास हुआ है। सोमवार को शादी समारोह से लौटने के दौरान कार सवार युवकों ने अहिमामऊ से उनका पीछा कर दिलकुशा के पास ओवरटेक कर गाड़ी रोक ली।
पढ़ें :- साल 2025 में एक लाख से ज़्यादा लोगों का अमेरिका जाने का सपना टूटा, 8000 स्टूडेंट रहे शामिल
कार सवार युवकों ने गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। ड्राईवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को रोकने की बजाय स्पीड में भगाते हुए सीधे गौतमपल्ली थाने पहुंच गया। कार सवार युवकों भाग गए। लूट के प्रयास का गौतमपल्ली थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
थाना गौतमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत लूट के प्रयास की घटना पूर्णतया असत्य है, प्रकरण प्रथम दृष्टया रोड रेज से सम्बन्धित है । घटना के सम्बन्ध में@dcpcentrallko द्वारा दी गयी बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/QvJMf1DhUd
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) February 21, 2024
पढ़ें :- ट्रंप ने भारत समेत कई देशों की बढ़ाई मुश्किलें! US राष्ट्रपति बोले- ईरान के साथ व्यापार किया तो लगेगा 25 प्रतिशत टैरिफ
गौतमपल्ली के विक्रमादित्य मार्ग निवासी संजय सेठ के पुत्र कुणाल सोमवार रात पत्नी अवनी के साथ मेदांता अस्पताल के पास स्थित एक मैरिज लॉन में शादी में गए थे। रात करीब 12 बजे वह लोग लौट रहे थे। गाड़ी उनके चालक अहिमामऊ निवासी चंद्रमोहन रावत चला रहे थे।
चालक के अनुसार रजमन बाजार पुलिस चौकी के पास से ही एक कार उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी। कार सवार लोगों ने लूट के मकसद से दो बार उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया पर उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी।
दिलकुशा चौराहे के पास अचानक आरोपियों ने कुणाल की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। चालक के अनुसार कार से एक युवक उतरा और उनकी साइड का शीशा तोड़ने का प्रयास करने लगा। यह देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी लेकर सीधे गौतमपल्ली थाने पहुंच गए। इस पर आरोपी भाग गए। कुणाल के चालक चंद्रमोहन ने मंगलवार को गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज कराया। चालक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। उसकी कार भी बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।