Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात अर्जुनगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी से हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मी और 11 लोग घायल हो गए थे। हादसे में घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गई।
पढ़ें :- लखीमपुर पुलिस कस्टडी मौत : प्रियंका गांधी, बोलीं-भाजपा राज में न तो संविधान का सम्मान..., वीडियो शेयर कहा-देखिए पुलिस का व्यवहार
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायलों का हालचाल जानने केजीएमयू हॉस्पिटल पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिजनों को दो दो लाख मुआवजा और घायलों को पचास हजार रुपए का मुआवजा व इलाज कराने का आदेश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे सीएम योगी की फ्लीट अमौसी एयरपोर्ट से वापस आ रही थी। इस दौरान जब उनकी फ्लीट सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहमामऊ के पास पहुंची तो फ्लीट में शामिल जिला प्रशासन की सूमो गाड़ी (एंटी डेमो) के सामने अचानक आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिससे बगल वाली कार से टकरा गई। जिससे ये हादसा हो गया।