Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mahima Chaudhary Birthday Special: जिंदगी की हर बड़ी मुश्किल को पछाड़ने वाली महिमा चौधरी को ऐसे मिली कामयाबी

Mahima Chaudhary Birthday Special: जिंदगी की हर बड़ी मुश्किल को पछाड़ने वाली महिमा चौधरी को ऐसे मिली कामयाबी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) आज आपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग में हुआ था. महिमा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म परदेस से की 90 के दशक की सुपर डुपर हित फिल्म रही.

पढ़ें :- Tripti Dimri Hot Pic: तृप्ति डिमरी ने ब्लैक साटन गाउन में शेयर की हॉट तस्वीरें, फैन्स हुए दीवाने

आपको बता दें, महिमा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में महिमा ने काफी मुश्किलों का सामना किया है। कुछ समय पहले ही महिमा ने खुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है.

महिमा का इलाज चल रहा है. वह अपने इलाज के दौरान काम भी कर रही हैं और साथ ही बेटी की परवरिश पर भी पूरा ध्यान रखती हैं. महिमा के बर्थडे पर बताते हैं कि कैसे अपनी पर्सनल लाइफ में उन्होंने हर मुश्किल का सामना निडरता से किया है.

जिंदगी की हर बड़ी मुश्किल को पछाड़ा 

तलाक पर क्या बोली थीं महिमा

महिमा ने कहा था कि पहले कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन फिर मैंने पैरेंट्स को नहीं बताया क्योंकि मैंने सोचा कि अरे एक ही तो दिक्कत है कोई बात नहीं. फिर दूसरी दिक्कत आई तब भी पीछे ही रही. मेरा बेबी होने वाला था, लेकिन मिसकैरेज हो गया. इसके बाद दूसरा मिसकैरेज हुआ. यह सब इसलिए क्योंकि मैं खुश नहीं थी.

पढ़ें :- Ankita Lokhande के हाथ में लगी भयानक चोट, हॉस्पिटल से एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

जब भी मुझे किसी काम के लिए बाहर जाना होता, कोई शो या इवेंट करना होता तो मैं अपनी बेटी को मां के घर छोड़कर आती.  फिर मैं भी वहीं रहती तो मुझे समझ आया कि मैं वहीं ज्यादा कम्फर्टेबल हूं.

पढ़ें :- Britney Spears pic: बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस होकर सड़क पर उतरीं ब्रिटनी स्पीयर्स

एक्सीडेंट

महिमा चौधरी ने जब अपने करियर की शुरुआत ही की थी तभी उनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था. उस एक्सीडेंट से उनका चेहरा खराब हो गया था. इस बारे में महिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरी 2 फिल्मों परदेश और दाग के बाद मैं अजय देवगन की फिल्म दिल क्या करे में काम कर रही थी.

उस वक्त स्टूडियो जाते वक्त मेरा एक्सीडेंट हो गया. मेरी गाड़ी के सारे कांच मेरे चेहरे पर लगे. मुझे उस वक्त लगा कि मैं मर रही हूं. ना ही कोई था उस वक्त वहां मेरी मदद करने के लिए. अस्पताल पहुंचने के बाद जब मैंने अपना चेहरा देखा तो मैं डर गई थी. सर्जरी से मेरे चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए थे.

पढ़ें :- Tejasswi Prakash का अतरंगी आउटफिट देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- बहुत खराब ड्रेसिंग सेंस तेजू...

कॉमर्शियल ऐड में ब्रेक कैसे मिला?

पेप्सी ऐड में मैं ऑडिशन के जरिए गई थी, जो कि दिल्ली में हुआ था. मैं ऐसी मॉडल थी जो दिल्ली से सेलेक्ट हुई थी और आमिर-ऐश्वर्या को मुंबई से सेलेक्ट किया गया था.  ये उस समय का काफी फेमस ऐड में से एक था और उस समय के सभी क्रिकेट मैच के बीच में ऐड को दिखाया जाता था.  इस ऐड के बाद ही मुझे फिल्मों के ऑफर आने लगे थे.

मैं इस ऐड के तुरंत बाद फिल्मों में नहीं आना चाहती थी, क्योंकि उस समय मेरे पास कॉन्फिडेंस की कमी थी, इसलिए मैंने और बहुत सारे काॅमर्शियल ऐड किए. मैंने अपने करियर में करीब 100 कॉमर्शियल ऐड में काम किया है. इसके बाद मैंने वीडियो जाॅकी के तौर पर चैनल V के लिए काम किया, मैं इस चैनल के पॉपुलर शो पब्लिक डिमांड को बतौर वीजे होस्ट करती थी, पर इस काम को मैंने कुछ समय बाद ही छोड़ दिया क्योंकि मैं आगे लाइफ में बतौर वीजे नहीं, बल्कि बतौर एक्ट्रेस काम करना चाहती थी.

 

पढ़ें :- Bharti Singh को 3 दिन से हो रही पेट में दर्द की शिकायत, कॉमेडियन किलाबेन अस्पताल में भर्ती

 

Advertisement