Major accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां भंयकर सड़क हादसे में छह लोगो की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बस और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
पढ़ें :- Major accident: श्रावस्ती में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार और टेम्पों में जोरदार टक्कर, पांच लोगो की मौत, छह लोग घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार रात करीब रात साढ़े ग्यारह बजे सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रयागराज से देवरिया जा रही यूपीएसआरटीसी की बस ने एक दर्जन मजदूरों को लेकर जा रही ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें से छह लोगो की मौत हो गई।