Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. नवरात्रि में इस तरह से बनाईये कट्टु का डोस, जाने पूरी रेस्पी

नवरात्रि में इस तरह से बनाईये कट्टु का डोस, जाने पूरी रेस्पी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

यदि डोसा आपका फेवरिट डिश है और यदि आप यह सोच रहे हैं नवरात्रि व्रत इसका स्वाद नहीं ले पाएंगे, तो आज हम आप को बताएँगे कुट्टू का डोसा बनाने कि रेसिपी जिसको आप व्रत के समय खा सकते हैं|

पढ़ें :- Sweet Potato Chaat: फ्री टाईम में कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है तो ट्राई करें शकरकंदी की चाट

स्टफ आलू

3 उबला आलू,

घी

स्वादानुसार नमक

पढ़ें :- Vinegar Onion Pickle: गर्मियों में लू से बचाएगा और खाने के स्वाद को भी बढ़ाएगा लाल वाला प्याज का अचार

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/2 छोटा चम्मच अदरक, कटा हुआ

डोसा के लिए

आटा

स्वादानुसार नमक

पढ़ें :- Soybean Chili Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सोयाबीन चिली, बड़े ही नहीं बच्चे भी कहेंगे वाह

अजवायन

लाल मिर्च पाउडर

अदरक

घी (मक्खन)

1/2 टी-स्पून हरी मिर्च, कटी हुई

कुट्टू का डोसा कैसे बनाएं

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

एक पैन में घी गर्म करें, उसमें आलू को क्रश करके बाकी सामग्री डालकर मिक्स करें।

आलू के मिश्रण को कुछ मिनट के लिए चारों ओर तब तक चलाएं जब तक कि यह हल्का भूरा रंग का न हो जाए।

फिर इसमें तैयार किय गए स्टाफ को भर दें इसके बाद आप का डोस बनकर तैयार हो गया$

 

Advertisement