Make tan removal soap easily at home:पोषक तत्वों से भरपूर मसूर की दाल सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। लाल मसूर की दाल शरीर पर जमा मैल और टैनिंग से छुटकारा दिला सकती है।आज हम आपको घर में ही लाल मसूर की दाल बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो एक टैन रिमूवल सोप है। जिसे एक बार लगाने पर ही आपको फर्क महसूस होगा।
पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'
घर में टैन रिमूवल सोप बनाने के लिए एक कप लाल मसूर की दाल, चावल का आटा चार चम्मच, दो चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच नारियल तेल, नींबू का रस, दो विटामिन ई कैप्सूल और दो चम्मच गुलाब जल की जरुर होगी। अगर आपके पास सोप बेस नहीं है तो आप किसी नॉर्मल माइल्ड सोप को बेस कीतरह इस्तेमाल कर सकती है।
सबसे पहले लाल मसूर की दाल को पीसकर पाउडर बना लें। अब इसे एक बाउल में निकाल लें। फिर चावल का आटा, कॉफी पाउडर, नारियल तेल और ऊपर बताई गई सभी सामग्री को मिलाकर एक फाइन पेस्ट तैयार कर लें। अब सोप बेस या कोई भी माइल्ड साबुन को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर पिघला लें। मेल्ट करने के लिए आप डबल बॉयलर या माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर सकते है। अब इसमें मसूर की दाल वाला पेस्ट मिक्स कर लें। सभी चीजों को मोल्ड या आईस ट्रे में जमने के लिए फ्रिज में रख दें। पांच से छह घंटे के बाद साबुन बनकर तैयार हो जाएगा।