आज हम मिनटों में बनकर तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट की रेसिपी लेकर आये है। वो रेसिपी है वेज मैगी ऑमलेट। ऑमलेट शब्द से आप बिल्कुल भी अंदाजा न लगाइए कि इस रेसिपी में अंडे का इस्तेमाल होगा। यह रेसिपी शुद्ध शाकाहारी लोगो के लिए है। फटाफट बनकर तैयार होती इसलिए अधिकतर महिलाओं को यह पसंद आयेगी। यह टेस्टी ब्रेकफास्ट मैगी और बेसन से मिलकर तैयार होता है।
पढ़ें :- Chocolate mug cake: बच्चों के लिए दो मिनट में ऐसे बनाएं टेस्टी चॉकलेट मग केक, इसे बनाना है बेहद आसान
मैगी ऑमलेट बनाने के लिए जरुरी सामग्री
2 बड़े चम्मच बारीक़ कटी हुई पत्ता गोभी
2 बड़े चम्मच बारीक़ कटी हुई शिमला मिर्च
1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
1 बड़ा चम्मच बेसन
1 बड़ा चम्मच मैदा
1 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
2-3 बारीक़ कटी हुई हरी मिर्ची
1/2 हल्दी पाउडर
1/2 चाट मसाला
1 बड़ा चम्मच गाजर बारीक़ कटी हुई
आवश्यकतानुसार बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया
स्वादानुसार नमक
मैगी ऑमलेट बनाने का ये है तरीका
मैगी ऑमलेट बनाने के लिए सबसे पहले मैगी उबाल लीजिए। अब एक बर्तन मे सभी सब्जियां, बेसन मैदा मिक्स कर लीजिए। चिली फ्लेक्स डाल दीजिए। मैगी मसाला डाल दीजिए। उबली हुई मैगी डालकर पानी डालकर मिक्स कर लीजिए।
पढ़ें :- Gobhi matar: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी मटर की अलग तरह की सब्जी
ज्यादा पतला ना गाढ़ा अब तवे पर थोड़ा तेल डालकर बैटर डाल दीजिए। थोड़ी देर मे पलट दीजिए और ऊपर निचे से शेक लीजिए |बस तैयार है गरमा गरम व्हेजी ऑमलेट