Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. MakeUp Tips : जानिए कैसे 5 मेकअप टिप्स से छुपाएँ दाग धब्बे ? पढ़ें ये लेख

MakeUp Tips : जानिए कैसे 5 मेकअप टिप्स से छुपाएँ दाग धब्बे ? पढ़ें ये लेख

MakeUp Tips : चेहरे पर पिम्पल की समस्या गर्मियों में बढ़ जाती है। धूप, धूल, मिट्टी की वजह से त्वचा सूखी और बेजान दिखने लगती है।  ऐसे में शादियों के मौसम में ग्लोइंग दिखना चुनौती बन जाता है। कई बार फाउंडेशन, कंसीलर लगाने से भी दाग छिप नहीं पाते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगें दाग, धब्बे को छिपाने का सही तरीका और साथ ही कुछ मेकअप टिप्स (MakeUp Tips)। चलिए जानते हैं :

पढ़ें :- Makeup Tips: फेस पर अलग ही नजर आता है मेकअप, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

मैट फाउंडेशन

ब्यूटी एक्स्पर्ट्स चेहरे पर दाग, धब्बे को छिपाने में मैट फिनिश फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं । दाग, धब्बे, निशान और भी दिखने लगते हैं अगर आप शाइन वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा होता है।

मॉइस्चराइज़र

पढ़ें :- आंखों का काजल फैल कर रहा है पार्टी मूड खराब, तो इन टिप्स को फॉलो करें नहीं फैलेगा काजल

सूखी त्वचा पर दाग, धब्बे और भी दिखने लगते हैं।  हाईऐल्युरोनिक एसिड सूखी त्वचा को हाइड्रैट करता है इसलिए मेकअप से पहले मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं। सूखी त्वचा के लिए मैट फिनिश मॉइस्चराइज़र काफी सहायक है।

टी ट्री ऑइल

पिम्पल की सूजन और लालपन कम करने में टी ट्री ऑयल मददगार है।  साथ ही पिम्पल का साइज़ भी कम करता है।  मेकअप से पहले जरा सी मात्रा में टी ट्री ऑइल लगाने से पिम्पल साइज़ कम होगा जिससे आप दाग या पिम्पल को कंसीलर की मदद से छिपा सकते हैं।

बर्फ की मालिश करेगा मदद

पढ़ें :- Republic Day Special Makeup: 26 जनवरी पर ट्राई करें स्पेशल मेकअप जो आपको देगा ट्रेंडी लुक

मेकअप (MakeUp)से पहले आइस मसाज करने से चेहरे पर ठंडक बनी रहेगी जिससे आपको स्वेट नहीं होगा।  एक बर्फ का टुकड़ा लीजिए और 5 मिनट तक चेहरे पर मसाज करिए।  मसाज के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़र लगा लीजिए।

कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें

मॉइस्चराइज़र करने के बाद कलर करेक्टर लगाएं। सांवली त्वचा पर डार्क पीच कलर करेक्टर लगाएं और गोरी त्वचा पर पीच कलर करेक्टर। शुरुआत में थोड़ा प्रोडक्ट लेने से आप अच्छे से स्किन में मिल पाएंगें | ऐसा करने से मेकअप सॉफ्ट दिखेगा साथ ही दाग धब्बे भी नहीं दिखेंगें।

वैसे दाग धब्बे होना आम बात हो गई है इसलिए सही मात्रा में पानी पीना इस समस्या से दूर रखेगा।  शादी, पार्टी के सीजन में खूबसूरत दिखने लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीजिए, अच्छे मेकअप (MakeUp) प्रोडक्टस का इस्तेमाल कीजिए जिससे आपकी त्वचा खूबसूरत बनी रहेगी।

disclaimer : इन टिप्स को अपनाने से पहले डॉक्टर या ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।  इस लेख का उद्देश्य आपको केवल जानकारी उपलब्ध कराना है |

पढ़ें :- Makeup Tips: अगर उम्र के इस पड़ाव में भी करती हैं अधिक फाउंडेशन का इस्तेमाल तो इन बातों का जरुर रखें ख्याल
Advertisement