Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Makeup tips to look 20 at the age of 40: इस मेकअप आर्टिस्ट ने दिए 40 की उम्र में 20 की दिखने के ये मेकअप टिप्स

Makeup tips to look 20 at the age of 40: इस मेकअप आर्टिस्ट ने दिए 40 की उम्र में 20 की दिखने के ये मेकअप टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

 makeup tips to look 20 at the age of 40: खूबसूरत दिखना हर महिला का सपना होता है। अगर खूबसूरत के साथ साथ जवां दिखने की बात हो तो महिलाएं स्किन से लेकर बालों की खूब देखभाल करती है। इसके लिए मार्केट में मौजूद तमाम कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कराती है।इसके अलावा भी एक ऑप्शन है जिसमें आप बिना पैसे खर्च अपनी उम्र से कम नजर आ सकती है। एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख में एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी उम्र से यंग दिखने के लिए कुछ टिप्स बताए है।

पढ़ें :- sweat excessively while waxing: पसीने की वजह से नहीं करा पाती वैक्स तो फॉलो करें ये टिप्स

Image Source Google

मेकअप आर्टिस्ट के अनुसार एंटी एजिंग मेकअप के लिए सबे जरुरी चीज है कि स्किन को हाइड्रेट रखे। स्किन को हाइड्रेट बनाने के लिए हयालूरोनिक एसिड युक्त सीरम से शुरुआत करें। इसके बाद अपने पसंदीदा मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से बचें।

Image Source Google

मेकअप आर्टिस्ट के अनुसार ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें जिनमें बहुत अधिक कवरेज हो या बहुत अधिक मैटीफाइंग हो क्योंकि यह महीन रेखाओं को बढ़ा सकता है। इसकी बजाय स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ड्यूई फिनिश वाला टिंटेड मॉइस्चराइजर या हल्का फाउंडेशन का चुनाव करें।
लिक्विड मेकअप का इस्तेमाल करें। साथ ही स्किन को ग्लोईंग बनाने के लिए क्रीम हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
जवां दिखने के लिए आईब्रो को नेचुरल रहने की अपेक्षा उन पर गहरे रंग की ब्रो पेंसिल का यूज करें।
आंखों को उभरा हुआ दिखाने के लिए लैश लाइन पर ब्राउन रंग की लाइनर चुनें। आंखों को हैवी लुक देने के लिए डार्क ब्राउन रंग का आईशैडो लगाएं।
नेचुरल लुक के लिए ऐसा शेड लगाएं जो आपके लिप की कलर टोन के साथ मैच करता है। बोल्ड लिप शेड पंसद हैं तो पीच रंग ट्राई कर सकती है।

पढ़ें :- Home Tips: कोहनी और घुटने के काले रंग से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू गजब नुस्खे
Advertisement