Manipur: मणिपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) के अग्रिम काफिले पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। ये घटना उस दौरान हुई जब मुख्यमंत्री काफिले में नहीं थे। हालांकि, इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। ये घटना आज सुबह की बताई जा रही है।
पढ़ें :- मणिपुर राजभवन पर पथराव में 20 घायल, सुरक्षाकर्मी जान बचाकर भागे, ड्रोन हमलों के विरोध में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) का सुरक्षा काफिला मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले में जा रहा था। यहां पर मंगलवार को एन. बीरेन सिंह कहा यहां पर दौरा था। इसी सिलसिले में सीएम की अग्रिम सुरक्षा टीम हालात का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जा रही थी। इसी दौरान उग्रवादियों ने काफिले पर हमला कर दिया। इसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। वहीं, इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है।