भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स ने भी रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर दुख जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 अक्टूबर 2024 को अचानक ब्लड प्रेशर गिरने की वजह से रतन टाटा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी हालत ठीक है। हालांकि, जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा था, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata’s legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्राइवेट वीडियो लीक, दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर रतन टाटा के निधन (Ratan Tata’s demise) पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के जाने से दुखी है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय हैं. हम उनके बहुत आभारी हैं. शांति से विश्राम करें, सर.”
वहीं रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में केवल एक अनंत प्रतीक के साथ रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर की।
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिवंगत रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “श्री रतन टाटा की दुखद खबर से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अपने हर काम में ईमानदारी, शालीनता और गरिमा के मूल्यों को बरकरार रखा और वास्तव में भारत के एक आइकन और ताज थे. RIP सर, आपने बहुत से लोगों के जीवन को छुआ है.”
पढ़ें :- सलमान ने अपनी मां के 83वें बर्थडे पर शेयर की स्पेशल पोस्ट, भाई सोहेल खान संग डांस करती दिखी मदर इंडिया
Deeply saddened by the tragic news of Shri Ratan Tata. He upheld the values of integrity, grace, dignity through everything he did and was truly an icon and Taj of India. RIP Sir
, You have touched so many lives — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 10, 2024