पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने शुक्रवार को अपने स्वर्गीय पिता सुनील दत्त त्रिपाठी जी की चौथी पुण्यतिथि अपने गोरखपुर स्थित निज आवास पर श्रद्धा, भक्ति और भावुकता के साथ मनाई।
पढ़ें :- Indigo Airlines flights cancelled: इंडिगो एयरलाइंस का यात्रियों को बड़ा झटका, दिल्ली से आज की सभी घरेलू उड़ानें रद्द
इस अवसर पर विधिपूर्वक पूजा-पाठ और संगीतमय कीर्तन का आयोजन किया गया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
नौतनवा विधायक के स्व० पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई मंत्री और विधायक
पुण्यतिथि के इस अवसर पर सुबह से ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। नौतनवा विधान सभा क्षेत्र सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और गणमान्यजन गोरखपुर पहुंचे और स्व.सुनील दत्त त्रिपाठी जी की पुण्य स्मृति में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर महराजगंज सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, कैबिनेट मंत्री विमलेश पासवान,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह, सिद्धार्थनगर विधायक विनय वर्मा, महराजगंज सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक प्रेम सागर पटेल, पूर्व विधायक बजरंगी सिंह, गोरखपुर मंडल के समस्त भाजपा के जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, नौतनवा ब्लॉक प्रमुख, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, अध्यक्ष फरेंदा राजेश जायसवाल, नौतनवा चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, सोनौली अध्यक्ष हबीब खान, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी सोनौली, दीपक त्रिपाठी उर्फ दीपक बाबा नगर सेवक सोनौली,युवा नेता रवि वर्मा सोनौली, गोरखपुर महापौर समेत अनेक राजनैतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
पढ़ें :- US fighter jet crashes : अमेरिका का फाइटर जेट क्रैश , बाल-बाल बचा पायलट
पूरे दिन श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चलता रहा,जो देर रात तक जारी रहा। अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शांति भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण भावुकता, श्रद्धा और सम्मान से परिपूर्ण रहा, जो स्व. सुनील दत्त त्रिपाठी जी के प्रति जनमानस की गहरी आस्था और स्नेह को दर्शाता है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट