Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. घी में छिपा है Face care का अनेक राज , जानें इसके फायदे और अप्लाई करने का सही तरीका

घी में छिपा है Face care का अनेक राज , जानें इसके फायदे और अप्लाई करने का सही तरीका

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

घी जो की हमारे सेहत के लिए   काफी अच्छा माना जाता है। अक्सर लोग खाने के साथ इसे पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी जितना ही  हमारे हैल्थ के लिए अच्छा होता है उतना ही हमारे स्किन के लिए भी फायदेमंद है। चलिये आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे इसके फायदे

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

घी में क्या क्या पाया जाता है

घी में विटामिन, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है । इसीलिए चेहरे पर घी लगाने से कई अद्भुत फायदे मिल सकते हैं। यह त्वचा को गहराई से नमी देता है और पोषण प्रदान करता है, जिससे रूखापन कम होता है और आपकी त्वचा में एक स्वस्थ चमक आती है। घी रूखी और परेशान त्वचा को आराम देने, काले घेरों और आँखों के नीचे की सूजन को कम करने, और यहाँ तक कि दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मददगार हो सकता

स्किन पर घी लगाने से मिलते हैं ये  फायदे

लगाने का तरीका

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

आप किसी बर्तन में थोड़ा था घी लीजिये उसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से धीरे धीरे मालिश करें । खासकर आप ये काम रात में सोते वक़्त करें  जिससे आपको चेहरा सुबह धोना पड़े। ये अगर  तुरंत लगाकर धुल देंगी तो बेस्ट रिजल्ट नही मिल पाएगा ।

 

 

 

 

पढ़ें :- 'जहरीला कफ सिरप कांड' लापरवाही, भ्रष्टाचार और दवा माफिया कनेक्शन के बगैर संभव नहीं

 

Advertisement