दलिया सेहत और स्वाद से भरपूर होती है। एक कटोरी दलिया शरीर को तमाम जरुरी पोषण पहुंचाने में मदद करते है। आज हम आपको मीठी दलिया बनाने का तरीका बताने जा रहे है दो एकदम खीर जैसी होती है और सेहत से भरपूर होती है। अगर बच्चे दूध पीने या रोटी खाने में आनाकानी करते है तो नाश्ते में एक कटोरी दलिया बेहद फायदेमंद हो सकती है। तो चलिए जानते है मीठी दलिया बनाने का तरीका।
पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते
मीठा दलिया बनाने के लिए जरुरी सामग्री:
– दलिया (गेहूं का दरदरा आटा) – 1/2 कप
– दूध – 3 कप
– पानी – 1 कप
– घी – 2 टेबलस्पून
– चीनी – 1/3 कप (स्वादानुसार)
– इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून
– सूखे मेवे (बादाम, काजू, किशमिश) – 2-3 टेबलस्पून (काटे हुए)
– केसर – 5-6 धागे (वैकल्पिक)
मीठा दलिया बनाने का तरीका
1. दलिया भूनें:
– एक कढ़ाई में घी गरम करें।
– दलिया डालकर धीमी आंच पर सुनहरा और खुशबूदार होने तक भूनें।
– इसे अलग निकालकर रख लें।
पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन
2. पकाने के लिए:
– उसी कढ़ाई में पानी और दूध डालें और उबाल लें।
– जब दूध उबलने लगे, तो भुना हुआ दलिया डालें।
– धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 10-15 मिनट तक पकाएं, जब तक दलिया नरम न हो जाए।
3. मीठा करें:
– चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
– इलायची पाउडर और केसर डालें।
– 2-3 मिनट तक और पकाएं, जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए।
4. मेवे डालें:
– कटे हुए सूखे मेवे (बादाम, काजू, किशमिश) डालें और हल्के हाथ से मिलाएं।
5. परोसें:
– गरमागरम या ठंडा मीठा दलिया परोसें।