दलिया सेहत और स्वाद से भरपूर होती है। एक कटोरी दलिया शरीर को तमाम जरुरी पोषण पहुंचाने में मदद करते है। आज हम आपको मीठी दलिया बनाने का तरीका बताने जा रहे है दो एकदम खीर जैसी होती है और सेहत से भरपूर होती है। अगर बच्चे दूध पीने या रोटी खाने में आनाकानी करते है तो नाश्ते में एक कटोरी दलिया बेहद फायदेमंद हो सकती है। तो चलिए जानते है मीठी दलिया बनाने का तरीका।
पढ़ें :- Aate ka Samosa: शाम की चाय के साथ सर्व करें गर्मा गर्म गेहूं के आटे का समोसा, ये है इसकी बेहद आसान रेसिपी
मीठा दलिया बनाने के लिए जरुरी सामग्री:
– दलिया (गेहूं का दरदरा आटा) – 1/2 कप
– दूध – 3 कप
– पानी – 1 कप
– घी – 2 टेबलस्पून
– चीनी – 1/3 कप (स्वादानुसार)
– इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून
– सूखे मेवे (बादाम, काजू, किशमिश) – 2-3 टेबलस्पून (काटे हुए)
– केसर – 5-6 धागे (वैकल्पिक)
मीठा दलिया बनाने का तरीका
1. दलिया भूनें:
– एक कढ़ाई में घी गरम करें।
– दलिया डालकर धीमी आंच पर सुनहरा और खुशबूदार होने तक भूनें।
– इसे अलग निकालकर रख लें।
पढ़ें :- Daliya ki idli: डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं सभी के लिए बेहद फायदेमंद होती है दलिया, ट्राई करें दलिया की इडली की रेसिपी
2. पकाने के लिए:
– उसी कढ़ाई में पानी और दूध डालें और उबाल लें।
– जब दूध उबलने लगे, तो भुना हुआ दलिया डालें।
– धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 10-15 मिनट तक पकाएं, जब तक दलिया नरम न हो जाए।
3. मीठा करें:
– चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
– इलायची पाउडर और केसर डालें।
– 2-3 मिनट तक और पकाएं, जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए।
4. मेवे डालें:
– कटे हुए सूखे मेवे (बादाम, काजू, किशमिश) डालें और हल्के हाथ से मिलाएं।
5. परोसें:
– गरमागरम या ठंडा मीठा दलिया परोसें।