Southwest Monsoon has set in over Kerala: भीषण गर्मी से राहत के लिए बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आज यानी 24 मई, 2025 को केरल में दस्तक दे चुका है, जबकि सामान्य तिथि 1 जून है। इस प्रकार, दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से 8 दिन पहले केरल में दस्तक दे चुका है। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्यतः 1 जून की अपेक्षा आज 24 मई को केरल में प्रवेश कर गया है।
पढ़ें :- Video: पूर्व CJI पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर की वकील ने चप्पल से की पिटाई तो लगाने लगा- सनातन धर्म की जय हो के नारे
इससे पहले अगले 24 घंटों में मॉनसून के केरल में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन, उससे पहले ही राज्य में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। यह प्राकृतिक घटना पिछले 16 वर्षों में अपने तय समय से आठ दिन पहले हुई है। साल 2009 और उससे पहले 2001 में 23 मई को केरल में मॉनसून पहुंचा था। इस साल यह 24 मई को हो गया है। राज्य में मॉनसून के आगमन के लिए सभी अनुकूल परिस्थितियां बन हुई थीं। निम्न दबाव वाले क्षेत्र और आगे बढ़ते मॉनसून सिस्टम के कारण पिछले दो दिनों में कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली। जिसे प्री-मॉनसून कहा जाता है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा था, ‘अगले 2-3 दिनों में केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।’ इस साल 2025 में मॉनसून के आगमन की डेडलाइन 27 मई के भीतर रखी गयी थी। पिछले साल की बात करें तो मॉनसून ने केरल में 30 मई को दस्तक दी थी। इसका समय पर आगमन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है, जहां वार्षिक वर्षा का लगभग 70% जून-सितंबर की अवधि के दौरान होता है।