यूपी बोर्ड की कल हुई दो पालियों में परीक्षा में एक लाख 93 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं सात फर्जी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और 25 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल यानि शुक्रवार 07 मार्च 2025 को यूपी बोर्ड दसवीं की पहली पारी में अंग्रेजी का पेपर था जिसमें 26,11,426 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और 12वीं में 45,212 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
पढ़ें :- कफ सिरप मामले में आरोपी विकास सिंह विक्की की प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उठाए सवाल
बारहवीं क्लास का कम्प्यूटरष शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्धितीय प्रश्न पत्र और कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। पहली पाली में 26,86,638 छात्रों में से 24,92,791 छात्र ही परीक्षा में बैठे जबकि 1,93,847 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिसमें से अधिकतर परीक्षार्थी अंग्रेजी पेपर के थे। इसी तरह दूसरी पाली में हाइ स्कूल की सुरक्षा विषय में 46 और इंटरमीडिएट के मानव विज्ञान के लिए 24 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। दोनो पालियों में कुल 26,86,708 में से 24,92,860 छात्रों ने बोर्ड का परीक्षा दी।
वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में सात फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एटा के तीन, मुरादाबाद में दो और आजमगढ़ कानपुर में एक एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। नकल कराने के आरोप में कक्ष निरीक्षक तीन केंद्र व्यवस्थापक और 14 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।