New UPSC Chairperson Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को चुना गया है। पूर्व अध्यक्ष मनोज सोनी (Manoj Soni) के इस्तीफा के बाद से यह पद खाली पड़ा था। प्रीति सूदन, 1 अगस्त से यूपीएससी (UPSC) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी।
पढ़ें :- VIDEO: पड़ोसियों में हुआ विवाद जमकर चले लाठी डंडे, गर्भवती महिला की भी पीटा, जलती हुई लकड़ी से युवक के सिर पर किया वार
आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन साल 2022 से यूपीएससी (UPSC) की सदस्य रह चुकीं है। उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य सचिव का पद संभाला था। प्रीति ने खाद्य प्रसंस्करण और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग में काम किया है। इसके अलावा वह महिला और बाल विकास विभाग के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद सामने आने के बाद यूपीएससी (UPSC) के पूर्व चीफ मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने की वजह को निजी कारण बताया था।