Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान में शुरू हुई सख्ती, रात 10 बजे से ही लागू होगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान में शुरू हुई सख्ती, रात 10 बजे से ही लागू होगा नाइट कर्फ्यू

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान में शुरू हुई सख्ती, रात 10 बजे से ही लागू होगा नाइट कर्फ्यू

जयपुर। देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संकट के कारण राजस्थान सरकार ने भी सख्ती शुरू कर दी है। सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना संकट को लेकर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गयी है।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

नए नियमों के मुताबिक, राज्य में नाइट कर्फ्यू लगेगा। नाइट कर्फ्यू रात 11 की बजाय रात 10 बजे से ही लागू होगा तो बाजार भी रात 9 बजे बंद हो जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में नई गाइडलाइन को मंजूरी दी है।

इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। राजधानी जयपुर सहित 8 शहरों में अब रात 11 की जगह रात 10 बजे से नाइट नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा बाजार भी अब 10 बजे की जगह 9 बजे बंद होंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 8वीं तक के स्कूल को भी बंद करने, कोचिंग संस्थान और स्वीमिंग पूल पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है।

 

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत
Advertisement