चंबल की कुख्यात दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन की रविवार को सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Chambal’s dacoit beauty Kusuma Nine dies) हो गई। उम्रकैद की सजा काट रही कुसुमा एक महिने से गंभीर टीवी रोग से जूझ रही थी। उन्हें गंभीर हालत में इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय साहित्य चिकित्सलाय में भर्ती कराया गया था।
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस का रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असमर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'
वहां से उन्हें सैफई मेडिकल कालेज भेज दिया गयाथा। जहां उपचार के दौरान शनिवार दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। कुसमा नाइन के शव को उनके पैतृक गांव जालौन जिले के सिरसा कालर स्थित टिकरी गांव ले जाया गया,जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
कुसमा इटावा जिला कारागार में करीब बीस साल से सजा काट रही थी। यूपी और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात डकैत रामआसरे उर्फ फक्कड़ और उसकी सहयोगी पूर्व डकैत सुंदरी कुसमा नाइन (dacoit beauty Kusuma Nine) सहित पूरे गिरोह ने एमपी के भिंड जिले के दमोब पुलिस थाने की रावतपुरा चौकी पर आठ जून 2004 समर्पण कर दिया था। भिंड के तत्कालीन पुलिस अक्षीधक साजिद फरीद शापू के समक्ष गिरोह के सभी सदस्यों के बिना शर्त समर्पण किया था। फक्कड़ बाबा पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख और मध्य प्रदेश पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
कुसमा नाइन (Kusuma Nine) पर यूपी ने बीस हजार और मध्य प्रदेश ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरोह ने यूपी में करीब दो से अधिक और एमपी में 35 अपराध किए थे। उपनिदेशक गृह की हत्या और अपहरण के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट 52 ने 2017 में दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन (dacoit beauty Kusuma Nine) और फक्कड़ को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 35 हजार रुपये का जुमाना भी लगाया था। डकैतों ने अफसर के बेटे से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।फिरौती न देने पर इटावा के सहसो थाना क्षेत्र में अफसर का शव मिला था।