Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र में हुई सियासी उल्टफेर पर विपक्षी नेताओं का निशाना, जयराम रमेश ने कहा-बीजेपी की वॉशिंग मशीन ने काम फिर से शुरू कर दिया

महाराष्ट्र में हुई सियासी उल्टफेर पर विपक्षी नेताओं का निशाना, जयराम रमेश ने कहा-बीजेपी की वॉशिंग मशीन ने काम फिर से शुरू कर दिया

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हुई अचानक उल्टफेर के बीच सियासी सरगर्मी भी बढ़ गयी है। अजित पवार समेत एनसीपी के 9 नेता आज शिंदे सरकार में शामिल हो गए। इसके साथ ही एनसीपी में टूट की बात कही जाने लगी है। वहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार समेत विपक्षी दलों के अन्य नेताओं ने इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- मोदी जी जेल-जेल न खेलें, बीजेपी दफ्तर आ रहा रहूं एक साथ सभी को कर लीजिए गिरफ़्तार : अरविंद केजरीवाल
पढ़ें :- बीजेपी ने रची पूरी साजिश, घटना के वक्त घर पर नहीं थे केजरीवाल,स्वाति के आरोप झूठे : आतिशी

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे, उन पर सीबीआई-ईडी की रेड करते थे, आज उन्हें अपनी सरकार में शामिल कर लिया? शर्म नहीं आयी प्रधान मंत्री जी? तो जब प्रधान मंत्री जी कहते हैं-एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा, उनका मतलब होता है-सबको अपनी पार्टी में शामिल कर लूंगा‘।

पढ़ें :- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए बनी यातना गृह'

जयराम रमेश ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने महाराष्ट्र में हुई सियासी घटनाक्रम पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘यह साफ है कि बीजेपी की वॉशिंग मशीन ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। आज महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुए नेताओं में से कई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी उनके पीछे पड़े थे। अब उन सभी को क्लीन चिट मिल गई है। महाराष्ट्र को बीजेपी के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कांग्रेस अपनी कोशिशें और तेज़ करेगी‘।

 

 

Advertisement