Parenting Tips: अक्सर माता पिता अपने बच्चों को जरा जरा सी बात पर डांटते रहते है। बगैर इसकी परवाह किये की कोई अन्य भी उस जगह पर मौजूद है। क्या आप जानते है आपकी इस तरह की आदत बच्चे पर सीधा असर डालती है।
पढ़ें :- baby food: छह महिने का पूरा हो गया है आपका बच्चा, तो सात से 12 महिने के बच्चों को खिला सकती हैं ये चीजें
जब पेरेंट्स सबके सामने बच्चों को डांटते हैं, मारते हैं या उन पर चिल्लाते हैं तो उन्हें बुरा लगता है और बच्चे माता-पिता के प्रति सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं और बच्चों का अपने ही माता-पिता पर भरोसा कमजोर हो जाता है।
Self-confidence में आती है कमी
इतना नहीं कुछ समय बाद बच्चे अपने ही पेरेंट्स की रिस्पेक्ट करना बंद कर देते हैं। जब पेरेंट्स द्वारा बच्चों को सबके सामने डांटा जाए, मारा जाए या चिल्लाया जाए तो बच्चों में कॉन्फिडेंस (confidence ) की कमी आ जाती है जो जिंदगी भर रह सकती है।
जब पेरेंट्स अपने बच्चों को सबसे सामने भला बुरा कहते हैं तो बच्चों के साथ ऐसी ही स्थिति पैदा होती है। यही वह वक्त होता है जब बच्चे धीरे धीरे तनाव में आने लगते हैं।
पढ़ें :- bhai dooj greetings message: भाई दूज के मौके पर अपने भाई बहन को भेजें ये शुभकामना संदेश
सबके सामने बच्चों को डांटने, मारने और उन पर चिल्लाने से आप बच्चों को इमोशनली वीक बनाते हैं। जब बच्चे इमोशनली वीक होने लगते हैं तो वह अपनी बातों को किसी के साथ शेयर नहीं कर पाते हैं। इसका नतीजा यह भी होता है कि बच्चे फिर बाहर जाकर भी किसी को जवाब नहीं दे पाते हैं और अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं।