Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Face Pack for Sensitive Skin: सेंसटिव स्किन वाले लोग इस तरह रखें अपनी स्किन का ध्यान, ट्राई करें होममेड फेसपैक

Face Pack for Sensitive Skin: सेंसटिव स्किन वाले लोग इस तरह रखें अपनी स्किन का ध्यान, ट्राई करें होममेड फेसपैक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Face Pack for Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन वालों को कोई भी नयी चीज चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है। वजह है कि कोई भी प्रोडक्ट उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार की दिक्कत दे सकता है। स्किन लाल होना, खुजली, दाने या फिर अन्य दिक्कतें हो सकती है।

पढ़ें :- Pigmentation Problem: चेहरे की पिगमेंटेशन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये घरेलू नुस्खें

ऐसे में घरेलू उपायों को सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) केयर रुटीन में शामिल किया जा सकता है। आज हम आपको सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin)  के लिए कुछ फेसपैक बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने चेहरे पर ट्राई कर सकती है।

Image Source Google

नारियल तेल को अपने हथेलियों पर दो से तीन चम्मच तेल ले लें। अब इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। बीस मिनट के बाद त्वचा को धो लें। नारियल तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण पाये जाते है।जो सूजन बैक्टीरिया से लड़ने में स्किन की मदद करते है।

सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin)  वाले लोग एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एलोवेरा के पत्तों से जेल निकाल लें। अब इस जेल को सोने से पहले अपनी स्किन पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह चेहरे को धो लें। एलोवेरा स्किन से जुड़ी तमाम दिक्कतों को दूर करता है। स्किन बर्न, या किसी प्रकार का संक्रमण या खुजली से आराम दिलाता है।

पढ़ें :- Beauty Secret of Sonam Kapoor: सोनम कपूर ने बताया अपनी खूबसूरत स्किन का राज, डेली लगाती हैं घर का बना ये फेसपैक

Image Source Google

सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin)  वाले लोग केला के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए केले को छिलके को पीस लें इसमें शहद मिलाएं इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin)  केयर रुटीन में केले के छिलके को शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।केला चेहरे पर चमक लाता है। केला चेहरे की गहराई से सफाई करता है।

Image Source Google

सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin)  वालों के लिए खीरे का फेसपैक भी काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए सबसे पहले खीरे को घिस ले और पेस्ट तैयार कर लें। इसमें हल्दी और नींबू डालकर मिक्स करलें। इस पैक को चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट के बाद धो लें।

आलू का फेसपैक भी ट्राई कर सकते है। इसके लिए आलू को उबाल कर पीस लें। शहद मिक्स कर लें। इस फेसपैक को चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। आलू में इंफ्लामेटरी गुण पाये जाते है। साथ ही विटामिन डी भी पाया जाता है जिससे एलर्जी और सूजन में आराम मिलता है।

Advertisement