1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Pigmentation Problem: चेहरे की पिगमेंटेशन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये घरेलू नुस्खें

Pigmentation Problem: चेहरे की पिगमेंटेशन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये घरेलू नुस्खें

खूबसूरत और बेदाग चेहरा हर किसी का सपना होता है, लेकिन किसी न किसी वजह से कोई न कोई स्किन से संबधित समस्या से सामना करना पड़ ही जाता है। ऐसी ही स्किन प्रॉब्लम है पिंग्मेंटेशन की। इसके लिए मार्केट में तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Pigmentation Problem:  खूबसूरत और बेदाग चेहरा हर किसी का सपना होता है, लेकिन किसी न किसी वजह से कोई न कोई स्किन से संबधित समस्या से सामना करना पड़ ही जाता है। ऐसी ही स्किन प्रॉब्लम है पिंग्मेंटेशन (Pigmentation Problem) की। इसके लिए मार्केट में तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन

लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्टों के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको चेहरे के पिंग्मेंटेशन की समस्या (Pigmentation Problem)  से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिसे अपना कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि पिंग्मेंटेशन की समस्या (Pigmentation Problem) से निपटने में भी आपकी हेल्प कर सकती है। इसके लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर इसमें नींबू का रस मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। दस से पंद्रह मिनट के बाद चेहेरे को धो लें।

पिंगमेंटेशन की प्रॉब्लम (Pigmentation Problem) से निजात के लिए आप जीरे के पानी की भी हेल्प ले सकती हैं। इसके लिए एक बाउल पानी में दो चम्मच जीरा डालकर उबाल लें। गुनगुना होने पर इसे पिंगमेंटेशन वाली जगह पर लगा लें।

आलू का रस स्किन की कई समस्या में राहत देता है। चेहरे की पिंग्मेंटेशन के लिए आलू का रस प्रभावित जगह पर लगाने से आराम मिलता है। चेहरे की कई समस्याओं के लिए दही का इस्तेमाल किया जाता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन एक्सफोलिएट करता है और दाग धब्बे दूर करता है साथ ही पिंगमेंटेशन की प्रॉब्लम को दूर करता है।

पढ़ें :- अगर आप भी चेहरे पर लगाती हैं डेली एलोवेरा जेल, कौन सी स्किन टाइप को कितनी बार लगाना चाहिए, जान लें ये जरुरी बातें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...