PM Modi UAE Visit : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे, जहां पर पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति (UAE President) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।
पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'
विदेश मंत्रालय के अनुसार, साल 2015 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की 7वीं यूएई यात्रा होगी। इस दौरान वह राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (President Sheikh Mohammed Bin Zayed Al Nahyan) के साथ भारत और यूएई के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा, विस्तारित और मजबूत करने के तरीकों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी की यूएई यात्रा (PM Modi’s UAE visit) के तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम 13 फरवरी को 11.30 बजे दिल्ली से यूएई के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे पीएम मोदी आबू धाबी पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे से साढ़े पांच के बीच में आबू धाबी में द्विपक्षीय वार्ता होगी। रात आठ बजे से 9.30 तक अहलान मोदी कम्युनिटी इवेंट होगा, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रहेंगे।
14 फरवरी का शेड्यूल के अनुसार, आबू धाबी में सुबह 9.20 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी। 1.50 से 2.10 बजे तक पीएम मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे। शाम 6 बजे से 9 बजे रात तक के कार्यक्रम में पीएम मोदी अबू धाबी में यूएई के पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर (BAPS Temple) का उद्घाटन भी करेंगे, साथ ही वह जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में यूएई में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।