Bharat Bandh : पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थे को हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने रोक रखा है, इस बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर शुक्रवार 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं, किसानों के आंदोलन और भारत बंद पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर ने 'कारण बताओ नोटिस' का दिया जवाब, बोले-मेरे लिए संगठन सर्वोपरि, महिलाओं के कपड़े फटे...
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि पीएम मोदी प्रियंका चोपड़ा और दूसरे फिल्मी सितारों से जरूर मिलेंगे, लेकिन किसानों से मुलाकात नहीं करते हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने MSP का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के लिए इससे कम कुछ भी नहीं होना चाहिए। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) की ओर से बुलाए गए देशव्यापी बंद में सभी किसान यूनियनों के साथ ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रही हैं।
भारत बंद के तहत विरोध-प्रदर्शन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने बंद को टालने के लिए किसान संगठनों से गुरुवार शाम बातचीत की, जो देर रात 1.30 बजे तक चली। हालांकि, बातचीत का कोई हल नहीं निकला।