Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Prateik Babbar Marriage: वैलेंटाइन डे पर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने रचाई शादी, मां को याद कर हुए इमोशनल

Prateik Babbar Marriage: वैलेंटाइन डे पर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने रचाई शादी, मां को याद कर हुए इमोशनल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Prateik Babbar Marriage: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) ने वैलेंटाइन डे पर इंटिमेट शादी की. प्रतीक बब्बर ने अपनी दिवंगत मां और फेमस एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) के बांद्रा में स्थित घर पर सात फेरे लिए. इस दौरान मंडप पर एक्टर काफी इमोशनल हो गए थे.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, एक्टर ने ये भी बताया है कि क्यों उन्होंने अपने मां के घर पर शादी की. प्रतीक बब्बर ने प्रिया के साथ अपनी शादी की ढेर सारी फोटोज शेयर की है. वहीं, उनकी इंटिमेट शादी के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जिनमें से एक वीडियो में एक्टर मंडप पर बैठे इमोशनल नजर (Prateik Babbar Emotional Video) आए और एक्टर के आंखों से आंसू बहने लगे. फिर उनकी पत्नी प्रिया ने उन्हें गले लगाया और संभाला.

इस दौरान कपल मैचिंग आउटफिट में नजर आए. प्रिया ने लाइट क्रीम कलर के लहंगे पर गोल्डन वर्क वाली चोली पहनी थी. इसके साथ मोतियों और ग्रीन कलर का हार पहना था. वहीं प्रतीक ने क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी पहनी थी.

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

प्रतीक बब्बर की शादी में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए, एक्टर ने अपने खास मौके पर पिता राज बब्बर (Raj Babbar) को भी इनवाइट नहीं किया था. हालांकि उन्होंने अपनी शादी मां स्मिता पाटिल के घर पर की.

इस बारे में एक्टर ने कहा- ‘हम एक ‘घर की शादी’ चाहते थे, और यहां अपनी लव ऑफ लाइफ से शादी करना-पहला घर जो मेरी मां ने खरीदा था और मेरा घर- उन्हें आत्मा में सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका था.’

 

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
Advertisement