Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. London की सड़कों पर Priyanka- Nick ने किया लिप लॉक, रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल

London की सड़कों पर Priyanka- Nick ने किया लिप लॉक, रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Priyanka- Nick Lip Lock: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मोस्ट लविंग सेलेब्स कपल में से एक हैं. हाल ही ये जोड़ी अपनी प्यारी बेटी मालती मैरी के साथ इंडिया आए थे. इस दौरान दोनों ने मुंबई एनएमएसीसी इवेंट में शिरकत की थी. इसके बाद कपल ने लंदर में ईस्टर सेलिब्रेट किया.

पढ़ें :- Priyanka Chopra Sunlight Photos: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की सनलाइट की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- सूरज के साथ खेलना

वहीं बुधवार को प्रियंका और निक को लंदन की सड़कों पर मस्ती करते देखा गया. दोनों इस दौरान रोमांटिक भी नजर आए. फिलहाल कपल की लंदन की सड़कों पर लिप लॉक करने की तस्वीर इंटरनेट पर तहलका मचा रही है.


एक फैन क्लब ने प्रियंका की पति निक संग लंदन आउटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में प्रियंका चोपड़ा पिंक कलर की हुडी और मैचिंग पैंट पहने नजर आ रही हैं. जबकि निक ब्लैक कलर के आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने कूल ब्लैक सनी के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है. एक तस्वीर में निक और प्रियंका कार में बैठने से पहले एक दूसरे को लिप लॉक करते हुए भी क्लिक हुए. कपल की ये तस्वीर फिलहाल इंटरनेट का तापमान बढाए हुए है.

पढ़ें :- व्हाइट एंड ब्लू कॉर्सेट और ग्रे जैकेट के साथ कैप में एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट Priyanka Chopra

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही फैंस भी कपल के रोमांस को देख आंहे भरते नजर आ. एक फैन ने लिखा, “इन दोनों लवबर्ड्स को एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई.” एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, “वाह हॉट किस!! इन लवबर्ड्स को देखकर खुशी हुई.” एक और ने लिखा,” लव बर्ड्स, ऑलवेज टूगेदर.”

 

Advertisement