Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Entertainment news:’द ग्रेट इंडियन कपिल’ में राघव चड्ढा ने जताई अपनी ख़्वाहिश ,‘Parineeti जो कहती हैं, होता है उसका उल्टा…’ बोले आप सांसद

Entertainment news:’द ग्रेट इंडियन कपिल’ में राघव चड्ढा ने जताई अपनी ख़्वाहिश ,‘Parineeti जो कहती हैं, होता है उसका उल्टा…’ बोले आप सांसद

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ तीसरे सीजन को लेकर खबरों में बना हुआ है । बता दें कि ये शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। शो के आने वाले  एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति  और आम आदमी पार्टी से संसद  राघव चड्ढा नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें  राघव चड्ढा परिणीति के बारे में एक बहुत ही रोचक बात  करते नजर आ रहे हैं। राघव ने कहा कि परिणीति जो भी बोलती हैं उसका हमेशा उल्टा होता है। आइए जानते हैं कि दोनों ने किस तरीके से आडियन्स का ध्यान अपनी तरफ कैप्चर किया।

पढ़ें :- VIDEO: ​फिल्म बॉर्डर-2 के घर कब आओगे गाने का टीजर रिलीज, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया

शो के मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है उसमें राघव और परिणीति मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। शो में वो कास्ट के साथ फुल मस्ती करते नजर आने वाले हैं। इसी बीच प्रोमो में देखने को मिला जहां राघव परिणीति को लेकर एक दिलचस्प खुलासा करते हैं। राघव बोलते हैं कि परिणीति जो भी बोलती हैं हमेशा उसका उल्टा ही होता है।

क्या बोले राघव?

पढ़ें :- रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन का ड्रग्स केस में फिर आया नाम! पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

राघव ने आगे कहा कि परिणीति ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी भी एक राजनेता से शादी नहीं करेंगी। जो उल्टा ही साबित हुआ। राघव ने आगे मजेदार अंदाज में कहा कि अब मैं डेली परिणीति को सुबह उठाकर कहता हूं कि तुम डेली बोला करो कि राघव कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएगा और एक दिन मैं बन ही जाऊंगा। इस पर कपिल शर्मा और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू भी जोरदार हंसते नजर आते हैं। बता दें कि ये सच है जो राघव  ने कहा एक बार एक्ट्रेस ने कहा था कि वो चाहे किसी से भी शादी कर लेकिन नेता कभी नहीं करेगी।

 

 

 

पढ़ें :- सुपरस्टार राम चरण के फिल्म पैड्डी में मुख्य भूमिका में दिखेंग अभिनेता बोमन ईरानी, 27 मार्च को रामनवमी पर होगी रिलीज
Advertisement