Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. फिर अलग अंदाज में नजर आएं राहुल, हाथ में स्क्रू ड्राईवर लेकर सीखे बाईक ठीक करने के गुर, मैकेनिकों से पूछा हालचाल

फिर अलग अंदाज में नजर आएं राहुल, हाथ में स्क्रू ड्राईवर लेकर सीखे बाईक ठीक करने के गुर, मैकेनिकों से पूछा हालचाल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) आज कल अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं कभी ट्रक पर सवार होकर ड्राईवरों के साथ दिल्ली चंडीगढ़ की सड़कों पर ट्रक से यात्रा करने लगते है तो  कभी मोटर साईकिल मार्केट में पहुंच जाते हैं।

पढ़ें :- अगर जरा भी गलती हुई तो ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे, रामगोपाल यादव के बयान पर अमित शाह का पलटवार

मंगलवार को शाम पांच बजे के करीब कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर अलग अंदाज में नजर आएं जब वो दिल्ली के करोलबाग में बाईक शोरुम (bike showroom) पहुंचे। यहां करीब दो घंटें तक उन्होंने यहा के कर्मचारियों और मैकेनिकों से खूब बातें की।

उन्होंने शोरुम में काम करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने बाईक ठीक कर रहे मैकेनिकों से हालचाल पूछा। उनसे काफी देर तक बातचीत की और बाईक को ठीक करना सीखा। मैकेनिकों से बाईक को ठीक करने वाले औजारों के बारे में जानकारी ली।

पढ़ें :- अंबानी-अडानी पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी को घेरा तो कांग्रेस अध्यक्ष बोले-आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए

राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने मेकेनिकों से बातचीत की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर किया। अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि रिंच (नट बोल्चट कसने का औजार घुमाने वाले और भारत के पहियो को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने ट्टीटर हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि –

यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं, इन कपड़ों पर लगी कालिख

हमारी ख़ुद्दारी और शान है, ऐसे हाथों को हौसला देने का काम

एक जननायक ही करता है … दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री
राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है…

पढ़ें :- सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, जयराम रमेश बोले-दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बयान

 

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ट्रक ड्राईवरों के साथ बातचीत करते नजर आए थे। अभी हाल ही में देर रात राहुल गांधी दिल्ली चंडीगढ़ रोड पर कई ट्रक ड्राईवरों से बातचीत की थी। इतना ही नहीं दिल्ली चंडीगढ़ की सड़कों पर ट्रक से यात्रा भी की थी। उनके साथ खाना खाया था। इन तस्वीरों को भी राहुल गांधी ने शेयर किया था।

Advertisement