नई दिल्ली। गुरुवार को आज एक बार फिर संसद में अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विपक्षी दल के नेताओं ने खास तरीके का जैकेट पहना था। जिसके पीछे की तरफ लिखा है, ‘मोदी अडानी एक हैं, अडानी सेफ हैं।’ जहां एक तरफ विरोध करने वाले सांसद जैकेट पहने नजर आए, तो वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अलग ही अंदाज में नजर आए। राहुल ने हमेशा की तरह सफेद टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे, लेकिन टी-शर्ट पीछे की तरफ वही स्लोगन लिखा नजर आया, जो अन्य नेताओं की जैकेट पर लिखा था।
पढ़ें :- राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, मोदी सरकार ने जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी
मोदी अडानी एक है और इस सच्चाई को मीडिया आपको कभी नहीं दिखाएगा। pic.twitter.com/Dum0IQb0qR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2024
प्रधानमंत्री अदाणी मामले की जांच नहीं कराएंगे : राहुल गांधी
पढ़ें :- प्रशांत किशोर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बेउर जेल, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
आज संसद में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने मिलकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के जरिये विपक्ष ने सरकार को अडानी मुद्दे पर घेरा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अडानी की जांच नहीं करवाएंगे। क्यूंकि अगर वह जांच करवाएंगे तो उसका मतलब ये होगा कि वो अपनी जांच करा रहे हैं। इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी अडानी एक है वो दो लोग नहीं हैं, वो एक हैं।
प्रियंका गांधी ने भी किया प्रदर्शन
आज वायनाड की सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी संसद के बाहर प्रदर्शन करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने भी अडानी मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कांग्रेस सांसदों के साथ नारे लगाएं जिसपर उन्होंने कहा कि तानाशाही नहीं चलेगी। वहीं विपक्षी सांसदों को भी यह नारे लगाते सुना गया कि प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आकर जवाब दो। इसके अलावा वे नारे लगा रहे थे कि मोदी-अडानी एक हैं।
अदाणी मामले से इस देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है : के.सी. वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि अदाणी मामले में, ‘इस देश में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है, वे अदाणी का नाम सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। हम देश को बताना चाहते हैं कि यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सदन इस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।
पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान
सदन दो बजे तक स्थगित
आज सदन मने कांग्रेस नेताओं ने संभल मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की। जिसपर ओम बिड़ला ने कहा कि वो इस मामले को शून्य काल में देखेंगे। और ये कि इस पर चर्चा की जा चुकी है। फिलहाल जानकरी के मुताबिक़ विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगति कर दिया गया है। विपक्षी सांसद अडानी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे थे और मामले की जांच की मांग कर रहे थे।