Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

By शिव मौर्या 
Updated Date

इंदौर। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेतृत्व कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को इंदौर पहुंचने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल मामले की जांच हुई तेज, दिल्ली पुलिस ने CM आवास का CCTV का DVR किया जब्त

इस मामले में जूनी इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 24 नवंबर के आसपास राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे। ऐसे में अब उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शरारती तत्व की कारस्तानी हो सकती है। इस पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।

Advertisement