Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेककर देश की खुशहाली की अरदास, लंगर में सेवा करते नजर आए

राहुल गांधी श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेककर देश की खुशहाली की अरदास, लंगर में सेवा करते नजर आए

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने सोमवार को अपने निजी दौरे पर पवित्र सिख तीर्थस्थल श्री ​हरिमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) (स्वर्ण मंदिर) में मत्था टेका। यात्रा के दौरान वह लंगर (सामुदायिक रसोई) में सेवा (स्वैच्छिक सेवा) करते नजर आए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महात्मा गांधी की जयंती पर अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में नतमस्तक हुए। निजी दौरे पर पहुंचे राहुल ने सिर पर पगड़ी की जगह नीले रंग का पटका बांधा हुआ था।

पढ़ें :- यूपीए ने ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट’  को दिया कानूनी दर्जा, अब 10 किलो अनाज होगा अगला कदम : राहुल गांधी

वे सुबह दस बजे श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sri Guru Ramdas Ji International Airport) पर पहुंचे और वहां से सीधे श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। इस दौरान वह नतमस्तक होने के अलावा  श्री ​हरिमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में सेवा करने की भी इच्छा जाहिर की है। वह श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में लंगर हाल में बर्तनों की सेवा, जोड़ों की सेवा कर रहे हैं। उनके इस दौरे से पहले पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पढ़ें :- रायबरेली की जनता राजनीतिक चेतना हमेशा मजबूत रही है, जिसके चलते यहां के नेता जनता के प्रति सदैव जवाबदेह रहे : प्रियंका गांधी

इससे पहले राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार सुबह सोलन के साधुपुल स्थित रामलोक मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलोक मंदिर में शीश नवाया और यहां पर हाल ही में बने नागलोक मंदिर के दर्शन भी किए। वह बिना किसी सूचना के चुपचाप मंदिर पहुंचे। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर अवकाश के कारण स्वर्ण मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु प्रार्थना करने के लिए कतार में खड़े हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर यहां हवाई अड्डे पर उतरे।

सुरक्षा कारणों के चलते होटल रमाडा में ठहरेंगे

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा

राहुल पूरा दिन अमृतसर में रहेंगे और उनका रात का स्टे हाल बाजार स्थित होटल रमाडा में रहेगा। पहले उनका स्टे की व्यवस्था सारागढ़ी सराय में रखी गई थी, पर सुरक्षा कारणों से उसे रद्द कर दिया गया और फिर पास के ही होटल रमाडा में स्टे की व्यवस्था की गई।

Advertisement