Railway Recruitment: ईस्टर्न रेलवे ग्रुप C और D पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। योग्य उम्मीदवार RRC/ER की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org तथा rrcrecruit.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें :- Railway Recruitment: इर्स्टन रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर निकाली वैकेंसी, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में कुल 60 पद भरे जाएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 नवंबर, 2024 से शुरू हो गया है और उम्मीदवार 14 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती खेल कोटे के तहत की जा रही है। आइए एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी बताते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में कुल 60 पद रिक्त हैं, जिन्हें अलग-अलग ग्रुप तथा लेवल में विभाजित किया गया है। ग्रुप ‘C’ में दो अलग-अलग लेवल के पद शामिल हैं, लेवल-4/लेवल-5 के तहत कुल 5 पद तथा लेवल-2/लेवल-3 के तहत 16 पद रिक्त हैं।
इसके अलावा, ग्रुप ‘D’ के अंतर्गत लेवल-1 (7वीं सीपीसी) के 39 पद शामिल किए गए हैं। ये विभाजन उम्मीदवारों की योग्यता तथा पदों की जिम्मेदारियों के अनुसार किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपनी एलिजिबिलिटी तथा रुचि के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
कितनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन होनी चाहिए
सरकारी नौकरियों के अलग-अलग स्तरों के लिए योग्यता मानदंड बनाया गया है। लेवल-4 तथा लेवल-5 के लिए, उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। लेवल-2 तथा लेवल-3 के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा (10+2) पास होना चाहिए या फिर मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) पास करने के साथ-साथ एक्ट अप्रेंटिसशिप का कोर्स किया हुआ होना चाहिए। वहीं, लेवल-1 की नौकरी के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास या फिर ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पढ़ें :- AVANI Recruitment: आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड ने जूनियर मैनेजर, टेक्नीशियन समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार आज ही करें अप्लाई
कितनी होनी चाहिए उम्र
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल तथा ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए। उम्र की ये गणना 1 जनवरी 2025 तक की जाएगी, यानी इसी तारीख के आधार पर देखा जाएगा कि उम्मीदवार इस उम्र सीमा में आता है अथवा नहीं।