Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बारिश बनी आफत, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिरी, कई घायल

बारिश बनी आफत, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिरी, कई घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बारिश से लोगों को राहत तो जरूर मिली है लेकिन कई जगहों पर बारिश के कारण बड़े हादसे भी हुए। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह एक हादसा हुआ, जिसमें एक लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। दरअसल, एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 पर बारिश की वजह से छत गिरने से वहां मौजूद कई कारें दब गईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक शख्स की मौत हो गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है। रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है और चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए। मलबा कई कारों और टैक्सियों के ऊपर गिरा। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक शख्स की मौत हो गई है।

 

पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
Advertisement