Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajya Sabha Elections: कांग्रेस को सत्ता रहा डर! हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजने का लिया निर्णय

Rajya Sabha Elections: कांग्रेस को सत्ता रहा डर! हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजने का लिया निर्णय

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने—अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वहीं, चुनाव से पहले कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सताने लगा है, जिसके कारण कांग्रेस हाईकमान ने बड़ा निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजने का निर्णय लिया है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी सभी कांग्रेसी विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां से उन्हें एक निजी विमान के जरिए दिल्ली से रायपुर भेजा जा रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पार्टी के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्नोई भी इन विधायकों में शामिल हैं या नहीं। क्योंकि एआईसीसी महासचिव अजय माकन की दावेदारी पक्की होने के बाद से बिश्नोई पार्टी के फैसले से नाराज चल रहे थे। इसके साथ ही कार्तिकेय शर्मा की उम्मीदवारी भी कांग्रेस के लिए टेंशन है।

कार्तिकेय राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार हैं और उन्हें जजपा के 10 विधायकों के अलावा निर्दलीयों का भी समर्थन है। दरअसल, कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए अजय माकन के नाम की घोषिणा की, जिसके बाद पार्टी के अंदर सबकुछ सही नहीं चल रहा है।

ऐसे में हाई कमान पार्टी के विधायकों को हरियाणा से छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है। दिल्ली में इन विधायकों के साथ सूक्ष्म बैठक हुई जिसके बाद इन्हें निजी विमान के जरिए छत्तीसगढ़ रवाना किया गया। दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जिसके कारण वहां पर उन्हें सेफ माना जा रहा है।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement