Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Rakhi Sawant Birthday Special: इस शहर की सड़क पर चलने से क्यों डरती राखी सावंत, वजह उड़ा देगी होश

Rakhi Sawant Birthday Special: इस शहर की सड़क पर चलने से क्यों डरती राखी सावंत, वजह उड़ा देगी होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rakhi Sawant Birthday Special: बॉलीवुड ड्रामा क्वीन कहें या बॉलीवुड फूल इंटटेनमेंट हॉट क्वीन राखी सावंत दोनों ही नामो में फिट बैठती हैं, दरअसल आज राखी सावंत अपना 43 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। राखी का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ था। वैसे तो राखी सावंत अपनी बेबाकी की वजह से सुर्खियों में रहतीं हैं लेकिन एक टाइम ऐसा था जब राखी ने मेरठ की जमीन पर कदम रखने से माना कर दिया था।

पढ़ें :- 'Pushpa Pushpa' song release : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' हुआ रिलीज

आखिर ऐसा क्या हो गया है कि जिस में मेरठ से सन 1857 की क्रांति का बिगुल फूंका गया और देश की जंगे आजादी की लड़ाई लड़ी गई उस क्रांतिधरा पर फिल्मी अदाकारा कदम रखने से डर रही हैं। यह सवाल उस समय उठ खड़ा हुआ जब बालीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने क्रांतिधरा मेरठ को गुंडों का शहर बताते हुए यहां गाड़ी से नीचे उतरने से इंकार कर दिया।

आपको बता दें, सवाल है कि आखिर राखी ने ऐसा क्यों किया। क्या मेरठ की धरती का अपमान करने की नीयत से उन्होंने ये बात कही या फिर यह सब चर्चा में आने की साजिश के तहत किया गया. इसमें दोनों ही बाते हो सकती हैं।

लेकिन साथ ही हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि मेरठ की क्रांतिधरा पर पूर्व में महिला फिल्मी कलाकारों के साथ जो व्यवहार हुआ वह मेरठ की संस्कृति से मेल नहीं खाता है। लोग सभा चुनावों में बालीवुड अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा के साथ चुनावी सभा के दौरान जिस प्रकार का बुरा बर्ताव किया गया उसको देखते हुए कोई भी महिला कलाकार मेरठ में आने से बचना चाहेगी।

पढ़ें :- Madhuri Dixit Nene video: माधुरी दीक्षित को देख एक फैन ने कहा- हेल्लो करो एंटी को ...

लिहाजा, राखी सावंत की मेरठ को लेकर की गई टिप्पणी को मेरठ का अपमान बता उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए कि आखिर मेरठ की इस छवि को बनाने में कौन लोग जिम्मेंदार हैं।

गौरतलब है कि राखी सावंत को 21 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में पंजाबी समाज के एक कार्यक्रम में भाग लेने जाना था। उनके स्वागत के लिए सुबह से ही पंजाबी समाज के लोग तैयारी में जुटे थे।

पढ़ें :- Paul Auster passed away : लेखक पॉल ऑस्टर का निधन , दुनिया भर में उनकी कहानियों को पसंद किया गया

मेरठ में मोदीपुरम पुलिस चैकी के पास एक रेस्टोरेंट में उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया। लोग वहां हाथों में फूल मालाएं और बुके लेकर काफी देर से खड़े थे। काफी इंतजार के बाद जब राखी सावंत की गाड़ियों का काफिला पहुंचा, लेकिन राखी ने कार का शीशा उतारकर मेरठ को गुंडों का शहर बताते हुए यहां गाड़ी से उतरने से इंकार कर दिया। राखी सावंत बोलीं कि यह गुंडों का शहर है और यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, ऐसे में वह यहां पर नहीं उतरेंगी, यहां उनकी जान को खतरा हो सकता है।

Advertisement