Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipes: आज लंच या डिनर में ट्राई करें दही से बनने वाली यह लाजवाब रेसिपी

Recipes: आज लंच या डिनर में ट्राई करें दही से बनने वाली यह लाजवाब रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रोज रोज वही दाल सब्जी खा खाकर बोर हो गई हैं तो आज हम आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन लेकर आये हैं। दही से बनने वाली यह रेसिपी खाने में टेस्टी होने से साथ साथ पेट को को भी ठंडक पहुचाएगी।

पढ़ें :- Sweet Corn Chaat: लंच के बाद और शाम को लगने वाली हल्की फुल्की भूख या क्रेविंग के लिए ट्राई करें स्वीट कॉर्न चाट की रेसिपी

पोषक तत्वों से भरपूर दही यादही से बनी चीजें खाने से शरीर को इसके लाभ मिलते है। दही में प्रोटीन,कैल्शियम,विटामिन बी6 समेत कई पोषक तत्व पाये जाते हैं। तो चलिए जानते हैं दही से बनने वाली इस रेसिपी दही तड़का को तैयार करने का तरीका।

दही तड़के के लिए जरुरी सामान

1 कप दही, आधा चम्मच जीरा, लहसुन के टुकड़े, चुटकी भर हींग, 2 प्याज कटे हुए, आधा चम्मच धनिया के बीज, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर, स्वादानुसार नमक, 2 बड़े चम्मच तेल, गार्निश के लिए धनिया

दही तड़का बनाने का तरीका

पढ़ें :- Gourd Cutlet: लौकी को देखकर ही बच्चे बनाने लगते हैं मुंह, तो आज ब्रेकफास्ट में ट्र्राई करें लौकी कटलेट, बार बार मांग कर खाएंगे

दही तड़का बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में दही को चिकना होने तक फेंटें। दही को फेटने के बाद उसमें 2 कप पानी मिलाएं और फिर से फेंटें। अब गैस ऑन करें और उस पर कड़ाही रखें। जब कड़ाही गर्म हो जाए तब उसमे 2 चम्मच सरसों का तेल डालें। जब तेल हल्का गर्म हो जाए तब उसमे जीरा, बारीक कटी हुई मिर्च, लहसुन के टुकड़े डालें।

जब लहसुन हल्का लाल हो जाए तब उसमें कटा हुआ प्याज डालें। अब प्याज को सुनहरा गोल्डन होने तक भूनना है। जब प्याज गोल्डन हो जाए तब उसमें आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच धनिया पाउडर और आधा चम्मच गर्म मसाला डालें। अब आपस में अच्छी तरह मिलाएं।

कुछ सेकेंड्स के बाद अबमें दही का तैयार किया हुआ बैटर डालें और ऐनहें आपस में अच्छी तरह से मिलाने के लिए चलाएं। कुछ समय बाद अब दही में नमक स्वाद अनुसार मिलाएंगे। स्वाद से भरपूर तड़के वाली दही लंच के लिए तैयार है। अब आप गरमा गर्म चावल या रोटी के साथ के इसक सेवन करें।

Advertisement