Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पाकिस्तान की जेल में पूर्व पीएम इमरान खान की कर दी गई हत्या? बहनों ने लगाया गंभीर आरोप

पाकिस्तान की जेल में पूर्व पीएम इमरान खान की कर दी गई हत्या? बहनों ने लगाया गंभीर आरोप

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) 2023 से अदियाला जेल (Adiala Jail) में बंद हैं। इसी बीच एक खबर आ रही है कि उनकी हत्या कर दी गई है। अफगानिस्तान डिफेंस (Afghanistan Defense) नामक एक एक्स पोस्ट ने दावा किया है कि इमरान खान (Imran Khan) की जेल में हत्या कर दी गई है। हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इमरान खान (Imran Khan) जीवित हैं और जेल में ही हैं।

पढ़ें :- पाकिस्तान में इमरान खान की 3 बहनों को सड़क पर घसीटा गया, अलीमा-उजमा-नौरीन के साथ पुलिस ने की बदसलूकी

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं मौत की अफवाहें 

इस दावे के बाद पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की हालत और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल फिर उठ गए हैं। एक तरफ उनकी मौत की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी बहनों पर पुलिस द्वारा कथित बर्बरता ने पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया है। करीब एक महीने से खान से किसी को नहीं मिलने देने और लगातार बढ़ती सख्ती ने राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चिंता बढ़ा दी है कि आखिर पाक सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है।

इमरान खान की तीनों बहनों नुरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान ने पंजाब पुलिस पर बेरहमी से लगाया पीटने का आरोप 

इमरान खान (Imran Khan) की तीनों बहनों नुरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान ने आरोप लगाया है कि अदियाला जेल के बाहर शांतिपूर्ण विरोध के दौरान उन्हें पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बेरहमी से पीटा। बहनों का आरोप है कि वे सिर्फ अपने भाई से मिलने की अनुमति मांग रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन पर और पीटीआई समर्थकों पर अचानक हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें तीन सप्ताह से ज्यादा समय से भाई से मिलने नहीं दिया गया है, जबकि खान की सेहत को लेकर चिंता लगातार बढ़ रही है।

अचानक स्ट्रीटलाइट बंद कर दी गईं और अंधेरे में पुलिस ने उन पर धावा बोल दिया

बहनों के मुताबिक घटना सोची-समझी साजिश की तरह लगती है। उन्होंने पंजाब पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर (Punjab Police Chief Usman Anwar) को भेजे पत्र में लिखा कि विरोध शांतिपूर्ण था और न सड़क जाम हुई, न कोई अवैध गतिविधि हुई। लेकिन अचानक स्ट्रीटलाइट बंद कर दी गईं और अंधेरे में पुलिस ने उन पर धावा बोल दिया। बहन नुरीन नियाज़ी ने आरोप लगाया कि 71 साल की उम्र में उन्हें बाल पकड़कर जमीन पर फेंका गया और घसीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अन्य महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। बहनों ने इस हमले को नागरिक अधिकारों के खुले उल्लंघन और पुलिस की मनमानी बताई।

पढ़ें :- पंजाब में DIG हरचरण भुल्लर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सीबीआई ने लिया एक्शन

निष्पक्ष जांच की जरूरत

पीटीआई (PTI) ने पुलिस कार्रवाई को बर्बर बताया और कहा कि बहनों और समर्थकों का एकमात्र अपराध अपने नेता से मिलने की मांग करना था। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह हमला उस पैटर्न का हिस्सा है जिसमें पिछले तीन साल से शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बिना कारण अत्यधिक बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। पार्टी ने इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। पीटीआई (PTI) का कहना है कि सरकार न सिर्फ बैठकें रोक रही है, बल्कि खान को पूरी तरह अलग-थलग कर दिया गया है।

इमरान से मीटिंग पर बैन

खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल (Adiala Jail) में बंद हैं और उनके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। पीटीआई का कहना है कि पिछले एक महीने से खान पर अनौपचारिक मीटिंग बैन लगा दिया गया है। उनके वकील बताते हैं कि खान को किताबें, जरूरी सामान और कानूनी टीम तक की पहुंच से वंचित किया जा रहा है। वकील खालिद यूसुफ चौधरी (Advocate Khalid Yousuf Chaudhry) ने दावा किया कि जेल का पूरा नियंत्रण एक सेना अधिकारी के हाथ में है। यहां तक कि खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी (Khyber-Pakhtunkhwa Chief Minister Sohail Afridi) को भी लगातार सात प्रयासों के बावजूद खान से मिलने नहीं दिया गया।

 सरकार की चुप्पी और मुलाकातों पर रोक ने खान के समर्थकों और परिवार की बढ़ा दी बेचैनी

इमरान खान (Imran Khan) की मौत को लेकर फैल रही फर्जी खबरों के बीच सरकार की चुप्पी और मुलाकातों पर रोक ने खान के समर्थकों और परिवार की बेचैनी बढ़ा दी है। बहनों का कहना है कि वे सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि उनके भाई जिंदा और सुरक्षित हैं। लेकिन सरकार की सतर्क चुप्पी और पुलिस की कार्रवाई ने सवालों को और गहरा कर दिया है। विपक्ष का कहना है कि खान को अलग-थलग करना और परिवार तक को उनसे दूर रखना लोकतंत्र और मानवाधिकारों पर गंभीर हमला है।

पढ़ें :- VIDEO-अफगानी सैनिकों ने जवाबी ऑपरेशन में पाक टैंक पर कब्‍जा कर, चेकप्‍वाइंट किया तबाह, तो पाकिस्तान गिड़गिड़ाया, बोला- खुदा के लिए...
Advertisement