Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. School Closed : भारी बारिश की चेतावनी के बाद यूपी के इस जिले में नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों में 12 सितंबर को अवकाश घोषित

School Closed : भारी बारिश की चेतावनी के बाद यूपी के इस जिले में नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों में 12 सितंबर को अवकाश घोषित

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा। मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए जनपद आगरा के सभी बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी  ने 11सितंबर से निरंतर हो रही वर्षा और 12 सितंबर गुरुवार को मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद आगरा के सभी बोर्ड के विद्यालयों में 12 सितंबर  गुरुवार का अवकाश घोषित किया है।जिलाधिकारी ने अपने आदेश में समस्त सरकारी/गैरसरकारी/प्राइवेट मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक में  12 सितंबर को अवकाश घोषित किया जाता है।

पढ़ें :- देश में एक साथ चुनाव कराए जाने पर अखिलेश ने ली चुटकी, बोले-'वन नेशन, वन इलेक्शन, वन डोनेशन' बीजेपी की बड़ी साजिश

विद्यालयों द्वारा यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। इंटरनल स्कूल एग्जाम /प्रैक्टिकल आदि को परिवर्तित कर दिया जाए, जिसकी सूचना सभी छात्रों/अभिभावकों को स्कूल प्रबन्धन द्वारा अपने स्तर से देना सुनिश्चित किया जाए।

शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्धन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.agra.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 3 आईपीएस व दो पीपीएस अफसरों का किया तबादला, मानुष पारिक को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त
Advertisement