पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान
राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक (President Aleksandar Vucic) के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी के स्लाविया स्क्वायर (Slavia Square) और आस-पास की गलियों में जुटे, जहां उन्होंने एक ही सुर ‘हम चुनाव चाहते हैं’ का नारा लगाया। इन विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई देश के विश्वविद्यालयों के छात्र कर रहे हैं। उनकी ऊर्जा और नेतृत्व ने बीते साल नवंबर में नोवी साड शहर में हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद धीरे-धीरे एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले लिया।
पिछले महीने उत्तरी शहर नोवी सैड में एक ट्रेन स्टेशन की छत गिरने के बाद दिसंबर में कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें 16 लोग मारे गए । यह त्रासदी सरकार के प्रति निराशा का केंद्र बन गई, कई सर्बियाई लोगों ने कहा कि यह राज्य के बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण हुआ था।
दबाव के कारण प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने इस वर्ष की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया, लेकिन वुसेविक सत्ता में बने हुए हैं।