Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Shocking case:स्कूल फ्रेंड के साथ रहने के लिए कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ सच का खुलासा

Shocking case:स्कूल फ्रेंड के साथ रहने के लिए कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ सच का खुलासा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

तेलंगाना के संगारेड्डी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने स्कूल फ्रेंड के साथ रहने के लिए अपने तीन मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। महिला और उसका स्कूल फ्रेंड शिवा नौंवी और दसवीं क्लास में एक साथ पढ़ाई करते थे।

पढ़ें :- ग्रीनलैंड बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? अमेरिकी संसद में नया विधेयक पेश

कुछ सालों पहले ही दोनो की मुलाकात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 30 साल की रजिता और उसके स्कूल फ्रेंड सुरु शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है, उससे सभी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस के अनुसार शिवकुमार और रजिता की कुछ महीने पहले ही दसवीं क्लास के बैच के रियूनियन में मुलाकात हुई थी। पुलिस का कहना है कि रजिता की चेन्नैया से 2013 में शादी हुई थी।

रजिता के मुकाबले चैनैया की उम्र अधिक है और वह पचास साल का है। माना जा रहा है कि दोनो के बीच उम्र का यह अंतर भी फासले की वजह बना होगा। पुलिस के सुत्रों के अनुसार आये दिन रजिता और चेनैया के बीच झगड़े हुआ करते थे। इस दौरान छह महीने पहले दसवीं क्लास के बैच के रियूनियन में रजिता की मुलाकात अपने पूर्व क्लासमेट शिवा से हुई।

जिससे दोनो के बीच पुराना प्यार फिर से परवान चढ़ने लगा। दोनो के बीच रिश्ता मजबूत हुआ तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। अपनी नई जिंदगी शुरु करने के लिए रजिता ने अपने बच्चों को रास्ते से हटा दिया। दरअसल शिवा ने रजिता के साथ रहने के लिए शर्त रखी थी कि वह अपने बच्चों से अलग रहे, तभी शादी करेगा। रजिता ने ऐसा करने के लिए बच्चों की हत्या की योजना बनाई।

संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने बताया कि रजिता ने अपने बच्चों को एक तौलिया से दम घोट दिया और एक एक करके तीनों को मार डाला।चेनैया जब देर रात नौकरी करके वापस आया तो उसने बहाना कर दिया कि पेट में दर्द हो रहा है।

पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच

रजिता ने कहा कि बच्चे भी बेहोश है, जब से उसने उन्हें चावल और दही खिलाया है। दर्द की बात सुनकर चेनैया ने पड़ोसियों के साथ मिलकर सभी बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इस मामले में जब अस्पताल कर्मियों को शक हुआ तो पुलिस को जानकारी दी। तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। रजिता ने स्वीकार किया कि उसने बच्चों को मारा है।

Advertisement