आज कल कुछ भी अनाप सनाप खा लेने और समय बेसमय खाने पीने या फिर व्यस्त लाइफ स्टाइल के चलते कुछ लोग खाने पिने का और अपनी लाइफ स्टाइल का ध्यान नहीं देते जिसका नतीजा डायबिटीज़ जैसे रोगों को बढ़ावा देना। यही नतीजा है की आज कल बहुत काम समय में लोगों को शुगर की बीमारी हो जाती है।
पढ़ें :- Winter Health Saffron : सर्दियों में केसर दिमाग के लिए एक बेहतरीन टॉनिक , सेवन से मिलेंगे कई लाभ
इसके चलते शुगर के मरीज़ो को खाने पीने के साथ ही समय समय पर शुगर की जाँच करना भी बेहद जरुरी होता है. शुगर की जाँच खाना खाने के पहले यानि खाली पेट और दूसरी जांच खाना खाने के बाद होती है। कई लोगों को जाँच को लेकर काफी दुविधा रहती है कि जाँच करने जाने से पहले शुगर की दवा खाना चाहिए या नहीं।
आपको बता दें कि अगर आप शुगर मरीज हैं और शुगर टेस्ट कराने जा रहे हैं फिर तो आप खाली पेट ही शुगर टेस्ट कराएं, ताकि आपके शुगर की सही रीडिंग आ जाए। कभी भी दवा खाकर ब्लड शुगर टेस्ट नहीं कराना चाहिए। लेकिन आप फास्टिंग टेस्ट के दो घंटे बाद शुगर टेस्ट कराने जा रहे हैं फिर तो आप डायबिटीज की गोली खाकर ही शुगर टेस्ट कराएं. वहीं, आप एचबीएवनसी टेस्ट कराने जा रहे हैं फिर आप दवा खाएं या नहीं इसका टेस्ट पर कोई असर नहीं पड़ता है।