खिला हुआ बेदाग और निखरा चेहरा पाने के लिए बेहद खास देखभाल की जरुरत होती है। इसलिए हफ्ते में कम से कम एक से दो बार चेहरे को स्क्रब जरुर करना चाहिए। लेकिन चेहरे पर स्क्रब सही तरीके से करना बेहद जरुरी है वरना चेहरे अधिक तेज स्क्रब करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। तो चलिए जानते है चेहरे पर सही तरीके से स्क्रब करने का तरीका।
पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट
सबसे पहले जान लें कि चेहरे पर स्क्रब करने से क्या फायदे होते हैं। स्क्रब करने से स्किन के पोर्स साफ होते है और खुल जाते है। जिससे स्किन स्वस्थ और स्वच्छ नजर आती है।
स्क्रब करने से स्किन का टेक्सचर को सुधारने में हेल्प करता है और स्किन को हेल्दी और ग्लोईंग बनाता है। साथ ही ड्राई स्किन होने पर स्क्रब करने से स्किन को जरुरी नमी मिलती है और सॉफ्ट होती है।
स्क्रब करने से पहले चेहरा और हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर स्क्रब करने के लिए हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से पोर्स खुल जाएंगे। चेहरे पर स्क्रब करते समय हाथों को हल्के हाथों से धीरे धीरे मसाज करें।