Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन से जूझ रही हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला, ये हैं इसके लक्षण और बचाव

हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन से जूझ रही हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला, ये हैं इसके लक्षण और बचाव

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन (high functioning depression) से जूझ रही हैं। इसके बारे में कुशा कपिला ने इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार डिप्रेशन एक आम मूड डिसऑर्डर है जिससे दुनिया भर में कई लोग पीड़ित हैं।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार लगभग 28 करोड लोग पूरी दुनिया में डिप्रेशन से पीड़ित हैं और पुरुषों की तुलना में महिलाएं डिप्रेशन का शिकार अधिक होती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार,हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन (high functioning depression) के लक्षण रेगुलर डिप्रेशन जैसे ही होते हैं लेकिन थोड़े हल्के होते हैं। इनका असर रोजमर्रा के काम पर नहीं पड़ता है। ऐसे लोग अंदर से भले ही काफी स्ट्रगल कर रहे हो लेकिन अपने काम, रिलेशनशिप और सोशल लाइफ पर ध्यान देते रहते हैं।

हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन (high functioning depression) के लक्षण

हमेशा उदास या हताश महसूस करना।
फेवरेट काम में दिलचस्पी खत्म होना।
खाने और नींद की आदतों में बदलाव।
खुद को हर चीज के लिए दोषी मानना।
फोकस करने में दिक्कत और चीजें भूल जाना।
हमेशा थकान महसूस करना और एनर्जी की कमी।
अकेले रहना या समाज से दूरी बनाना।
बेवजह रोने का मन करना और चिड़चिड़ापन।

हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन (high functioning depression) से बचने के उपाय

पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी

खुली हवा में वॉक करना और योग जैसे एक्टिविटी मददगार हो सकती हैं।
हेल्दी डाइट और पर्याप्त पानी का सेवन करें।
निगेटिविटी से खुद को दूर रखें।
दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं।
अपनी फीलिंग्स किसी भरोसेमंद इंसान से खुलकर बताएं।
कुकिंग, म्यूजिक सुनना या किताबें पढ़ना आपके मूड को बेहतर बना सकता है।

Advertisement