Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Wrestlers Sexual Abuse Investigating : कपिल सिब्बल ने दागे सवाल, बोले-‘कुछ जांच अभियुक्तों को दंडित करने तो कुछ आरोपी को बचाने के लिए होती है’

Wrestlers Sexual Abuse Investigating : कपिल सिब्बल ने दागे सवाल, बोले-‘कुछ जांच अभियुक्तों को दंडित करने तो कुछ आरोपी को बचाने के लिए होती है’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने डब्ल्यूएफआई (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच की निष्पक्षता पर संदेह जताया है।

पढ़ें :- कपिल सिब्बल चुने गए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने दी बधाई

वरिष्ठ वकील  कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एक ट्वीट में सिब्बल ने कहा, ‘जांच: पहलवानों का यौन शोषण, कुछ जांच आरोपी को दंडित करने के लिए चलती हैं, अन्य आरोपी को बचाने के लिए।जिस तरह से यह जांच चल रही है हम जानते हैं!

दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत को सूचित किया कि WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष अदालत के पहले के आदेश के जवाब में यह दलील दी गई, जिसमें पुलिस को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने सिंह के अलावा डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर का भी बयान दर्ज किया है।

पढ़ें :- कपिल सिब्बल का बीजेपी पर बड़ा अटैक : '2014 से भ्रष्टाचार के आरोपी 25 विपक्षी नेताओं के पाला बदलते ही 23 को मिली राहत'

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पिछले महीने सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधित है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज की गई थी। वहीं दूसरी महिलाओं की मर्यादा भंग करने से संबंधित थी।

‘इंसाफ के सिपाही आपके साथ हैं’

देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal)  ने पहलवानों के सपोर्ट में पहले भी कई ट्वीट किए है। एक ट्वीट में उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि ‘इंसाफ के सिपाही आपके साथ हैं।’

Advertisement