तमिल सिनेमा के अभिनेता श्रीकांत इन दिनों Drug Case को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। बताते चले कि पुलिस ने अभिनेता श्रीकांत को लगभग आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद judicial custody में भेज दिया है। बतादें कि श्रीकांत 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू
पुलिस के मुताबिक श्रीकांत के ब्लड सैंपल किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए एकत्र किए गए थे। जिसके बाद जांच में अभिनेता के शरीर में नशीले पदार्थ की मौजूदगी की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद सोमवार रात को श्रीकांत को एग्मोर स्थित 14वें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आवास पर ले जाया गया और remand पर लिया गया।
आपको बताते चले कि पूर्व एआईएडीएमके पदाधिकारी टी प्रसाद को हिरासत में लिए जाने के बाद सोमवार को नुंगमबक्कम पुलिस थाने में अभिनेता से पूछताछ की गई। पुलिस को शक है कि प्रसाद ने 46 वर्षीय श्रीकांत और एक अन्य अभिनेता को कोकीन बेची है। इसी शक में श्रीकांत को हिरासत में लिया गया है।
वहीं श्रीकांत के करियर की बात करें तो वे 26 साल से फिल्मी दुनिया में डटे हैं। बतादें कि अभिनेता श्रीकांत ने 1999 में टीवी शो जन्नाल – मरबू कविथैगल से अपना करियर शुरू किया था। आज Drug Case में फंस गये हैं, और Police custody में हैंं