वाराणसी। देश में लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) के खिलाफ समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी (Samajwadi Baba Saheb Ambedkar Vahini) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष अमन यादव (Metropolitan President Aman Yadav) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंगा नदी (Ganga River) में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और थाली-घंटा पीटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जगाने का प्रयास किया।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
जो सरकार कभी महंगाई को ‘डायन’ बताती थी, आज उसके लिए महंगाई ‘भौजाई’ बन गई
अमन यादव (Aman Yadav) ने कहा कि जो सरकार कभी महंगाई (Inflation) को ‘डायन’ बताती थी, आज उसके लिए महंगाई (Inflation) ‘भौजाई’ बन गई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम जनता का जीवन कठिन हो गया है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। प्रदेश सचिव, मुलायम सिंह युद्ध ब्रिगेड, राहुल यादव ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द ही महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो जनता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस विरोध प्रदर्शन में अमन कुमार, संदीप यादव, अश्वनी सिंह, शुभम यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।